नई दिल्ली, मई 4 -- दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के यात्री पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की। मामला शुक्रवार का है। शुक्रवार दोपहर इंडिगो फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री ने फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ। अधिकारी ने बताया कि यात्री की इस हरकत से परेशान होकर एयर होस्टेस ने अपने क्रू मैनेजर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद क्रू मैनेजर ने फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। उसे राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां छेड़छाड़ का मामला द...