सोनभद्र, जुलाई 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। दिल्ली के करोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार को आग लगने के दौरान लिफ्ट में फंसने जिले के रौप गांव निवासी कुंवर धीरेन्द्र प्रताप सिंह की मौत हो गई थी। रविवार की सुबह करीब छह बजे निजी एंबुलेंस से शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। शव का अंतिम संस्कार वाराणसी के मर्णिकर्णिका घाट पर किया गया। मृतक के चाचा बृजेश सिंह ने मुखाग्नि दी। रौप गांव निवासी गिरीश प्रताप सिंह के छोटे पुत्र कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह दिल्ली में रहकर पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी करता था। कुछ दिनों पूर्व वह घर आया था। बुधवार को ही वापस दिल्ली गया था। कुछ सामान की खरीदारी के लिए करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में गया था। इसी दौरान वहां आग लग गई और धीरेंद्र लिफ्ट में फंस गया। उसने अपने दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के सदस्य...