एटा, नवम्बर 22 -- दिल्ली से मैनपुरी जाते समय हाईवे पर कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवारों ने कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। जानकारी पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। हालांकि सही समय पर कार से बाहर आने पर कोई हताहत नहीं हुआ है। कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले में जानकारी ली है। थाना मिरहची के गांव दतेई निवासी विनोद कुमार दिल्ली में रहते है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को समारोह में शामिल होने के लिए कार से वह अन्य साथियों के साथ दिल्ली से मैनपुरी जा रहे थे। देर रात हाइवे स्थित गांव दूल्हापुर के पास पहुंचे। वही पर अचानक से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। सही समय पर सभी लोग कार से उतर गए। कुछ देर में ही आग धू-धूकर जलने लगी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर दमकल की...