हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 23 -- देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत में अब लोग जन्मदिन, प्री-वेडिंग शूटिंग और अन्य छोटे समारोह और उत्सव आयोजित कर सकेंगे। दिल्ली-मेरठ लाइन पर 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेनों में ऐसे आयोजन कर इन्हें और भी खूबसूरत और यादगार बना सकेंगे। एनसीआरटीसी ने नई पहल शुरू की है। लोग पांच हजार रुपये प्रतिघंटा का शुल्क देकर ट्रेन के कोच की बुकिंग करा सकेंगे। व्यक्ति, इवेंट या वेडिंग ऑर्गनाइजर फर्म और फोटोग्राफी या मीडिया कंपनियां ऐसे आयोजनों के लिए किसी स्टेशन पर खड़ी हुई या ट्रैक पर परिचालित नमो भारत कोच की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- 44 दिन का होगा माघ मेला, प्रयागराज के इलाकों से श्रद्धालुओं के लिए शटल बस सुविधापहले से करानी होगी बुकिंग किसी भी आयोजन के लिए फोटोग्राफी टीम, इवेंट ऑर्गनाइजर ...