मेरठ, जून 25 -- सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से अपने घर आने वाले दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन दोनों मरीजों ने निजी लैब में जांच कराई थी। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में मंगलवार को कोरोना का कोई सैंपल जांच के लिए नहीं पहुंचा। अब जिले में कोरोना के दो सक्रिय मरीज हैं। जो होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल समेत मेडिकल अस्पताल में आने वाले मरीजों में लक्षण मिलने पर तुरंत कोरोना की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...