मेरठ, मई 3 -- बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें मेरठ व बागपत क्षेत्र में डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा संचालित करने का मांगपत्र सौंपा। सांगवान ने कहा कि 15 साल पहले तक बागपत और मेरठ में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें संचालित की जाती थी, बाद में इन्हें स्थगित कर दिया गया, इससे क्षेत्र के लोगों को दिल्ली आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने दिल्ली से बागपत-बड़ौत-छपरौली, दिल्ली से बड़ौत-शामली, दिल्ली से गाजियाबाद-मोदीनगर-पतला-निवाड़ी-धौलड़ी, दिल्ली से मेरठ-हस्तिनापुर, दिल्ली से बड़ौत-दोघट-टीकरी, दिल्ली से बड़ौत-बरनावा-करनावल और दिल्ली से वजीराबाद-भोपुरा, बंठला, चिरोड़ी, रटौल, पिलाना और पुरा महादेव मंदिर के लिए बस चलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...