हापुड़, नवम्बर 12 -- दिल्ली के लालकिला क्षेत्र में सोमवार को हुए विस्फोट के बाद जिले में हाईअलर्ट घोषित है। उसके बाद से बार्डर और जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की सर्तकता की वजह से पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दो लोगों के पास से ढाई किलोग्राम गंधक और एक व्यक्ति के पास से 38 किलोग्राम हाईड्रोफ्लोरिक एसिड बरामद किया गया है। खास बात यह है कि तीनों के पास में इन पदार्थों को खरीदने का कोई भी अनुमति पत्र मौजूद था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम शांति व्यवस्था और चेकिंग के लिए परतापुर चौराहे पर मौजूद थी। इसी बीच दो व्यक्ति कंधों पर थैला टांगे हुए एक स्कूल की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुक...