हापुड़, अक्टूबर 6 -- दिल्ली-गाजियाबाद से मुरादाबाद, अमरोहा और संभल जाने वाले यात्रियों को इन दिनों डग्गामार बस चालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है। बिना परमिट संचालित बसें बीच रास्ते में यात्रियों को उतार देती हैं और उन्हें अन्य वाहनों में जबरन बैठने के लिए मजबूर करती हैं। शिकायतों के बावजूद संबंधित विभागों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे यात्रियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दिल्ली से मुरादाबाद जा रही महिला सुनीता, बबीता, राधा समेत अन्य कई महिलाओं ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में सोमवार को दिल्ली से मुरादाबाद एक निजी बस में बैठ गए। जैसे ही गढ़ कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर पहुंची तो बस चालक - परिचालक ने रोक दी और बस को खराब होने का बहाना कर बस से उतार दिया। कई घंटे अन्य वाहन का इंतजार करते रहे। जिससे महिला यात्रि...