खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मानसी से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शनिवार से शुरू हुई। हालांकि यह ट्रेन स्पेशल रूप में चलाई जा रही है। पर, रेल यात्रियों को पर्व पर दिल्ली से आने व पर्व बाद वापस लौटने में बड़ी राहत देगी। यह ट्रेन मानसी-दिल्ली के बीच प्रतिदिन चलेगी। उत्तर रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 04454 नई दिल्ली-मानसी स्पेशल ट्रेन 20 सितंबर से शुरू की गई है। यह ट्रेन आगामी 30 नवंबर तक प्रतिदिन मानसी से खुलकर दिल्ली तक जाएगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04453 मानसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से दिल्ली से मानसी के लिए चलेगी। यह ट्रेन आगामी पहली दिसंबर तक प्रतिदिन दिल्ली से खुलेगी। जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मानसी पहंुचेगी। ट्रेन में सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन नई दिल्ली और हाजीपुर के बीच वैशाली एक...