हाथरस, सितम्बर 23 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। अकराबाद के निकट दर्दनाक हादसे में हसायन क्षेत्र के गांव सिंधौली के युवक की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। शव को जैसे ही शव पहुंचा तो आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मयंक ठाकुर पुत्र कुशलपाल सिंह कस्बा सिकंदराराऊ के मोहल्ला ब्राहमणपुरी में रहता था। पिता गांव में खेती करते हैं। जबकि मयंक के बाबा राजस्व विभाग में तैनात रहे। उसी वक्त सिकंदराराऊ में मकान बना लिया। सालों से पूरा परिवार सिकंदराराऊ कस्बे में ही रहा था। मयंक काफी समय से दिल्ली में किसी कंपनी में नौकरी करता था। कुछ समय पहले ही वह अपने घर आया था। सोमवार को मयंक अपने दोस्तों के साथ चला गया। उसके बाद क्या हुआ, मयंक किस काम से गया था। इसके बारे में परिवार के किसी सदस्य को कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मंगलवार की सुबह जब ...