मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिल्ली से घर छोड़कर भागी तीन नाबालिग लड़कियां कांटी के शहबाजपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों को भटकती हुई मिलीं। तीनों डरी सहमी थीं। ग्रामीणों को आशंका थी कि तीनों बच्चियों को देह व्यापार करने वाले अपने जाल में फंसा सकते थे। तीनों बच्ची कांटी के सदातपुर मोड़ से पैदल ही आ रही थी। कुछ संदिग्ध लोग उसके पीछे लगे थे। ग्रामीणों ने बच्ची के मिलने की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस तीनों बच्चियों को पहले कांटी थाने पर ले गयी, वहां से सुरक्षित महिला थाने भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...