मधेपुरा, जुलाई 16 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। दिल्ली से तीन वर्ष पूर्व भागे प्रेमी जोड़ा को दि पुलिस ने श्रीनगर थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर वार्ड संख्या 4 निवासी रफीक अहमद का पुत्र मोहसिन हाशमी पुरानी दिल्ली स्थित अजीत नगर गली नंबर 1 में बीते 5-6 वर्षों से रहकर काम करता था। इसे लेकर उसकी मां के द्वारा युवक के खिलाफ दिल्ली स्थित स्थानीय थाना में अपहरण का केस दर्ज करा दिया गया। प्रेमी जोड़े ने अपने-अपने मोबाइल का सीम निकाल कर रख लिया था। तीन वर्ष के बाद जैसे ही फोन में सिम कार्ड डाला गया कि दल्लिी पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। लोकेशन ट्रेक कर दल्लिी पुलिस के एएसआई राजीव मलिक एवं कांस्टेबल आशा श्रीनगर पहुंच कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...