मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिल्ली से भटक कर आई एक युवती को सोमवार देर रात शहर के पंकज मार्केट के पास से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे अपने साथ नगर थाने ले गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि वह दरभंगा जिला के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के आजमनगर की रहने वाली है। वर्तमान में वह अपने बहन के साथ दिल्ली में रह रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार है। इसके कारण वह वहां से भटक कर ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंच गई। यहां देर रात वह अकेली पंकज मार्केट के पास घूम रही थी। नगर थाने के प्रभारी थानेदार रविकांत कुमार ने बताया कि उसके नाम पते के सत्यापन के बाद मंगलवार को नगर थाने की पुलिस ने उसे दरभंगा स्थित उसके घर पहुंचा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...