नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- पलूशन की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इस सप्ताह दिल्ली में AQI का आंकड़ा 400 को पार कर गया जिसके बाद GRAP-3 लागू कर दिया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान मिलॉर्ड भी दिल्ली की खराब हवा पर तंज कसते नजर आए। मामले से इतर केस से जुड़ी महिला से बातचीत के दौरान जज साहब ने मजाकिया अंदाज में कहा कि रहने के लिए दिल्ली से बेहतर बेंगलुरु है क्योंकि वहां इतना प्रदूषण नहीं है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में एक महिला ने एक शख्स के खिलाफ शादी का झूठा वादा करने और दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि सोमवार को उसने शीर्ष अदालत को बताया कि उस शख्स ने उससे शादी कर ली है और खुशी-खुशी रह रही है, जिसके बाद अदालत ने उस व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक कार...