पीटीआई, सितम्बर 8 -- दिल्ली पुलिस ने 30 लाख रुपये की कीमत वाले 350 से ज्यादा फोन बरामद किए हैं। इसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने ये फोन एक कुरियर पार्सल से गायब किए थे। यह घटना तब सामने आई जब बिहार के सीवान के एक मोबाइल फोन व्यापारी ने 6 सितंबर को करोल बाग पुलिस स्टेशन में ई-एफआईआर दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 31 अगस्त को करोल बाग के थोक विक्रेताओं से 385 नए मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे, लेकिन उसके पास जो पार्सल पहुंचा है, उसमें रद्दी-कागज भरे हैं।जब पार्सल से निकली रद्दी और कार्डबोर्ड पुलिस ने बताया कि यह माल एक कूरियर के जरिए बुक किया गया था और इसे ट्रेन से सीवान भेजा जाना था। डीसीपी निधिन वलसन ने बताया, जब बिहार में माल पहुँचाया गया, तो व्यापारी को पता चला कि चारों पार्सल में मोबाइल फ़ोन की बजाय सिर...