नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- उत्तर भारत में सर्दी ने जैसे रफ्तार पकड़ ली है। गलन भरी ठंड, घना कोहरा और शीतलहर ने आम जनजीवन के साथ-साथ स्कूली बच्चों की दिनचर्या को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और केरल तक मौसम का असर साफ दिख रहा है। इसी बीच बिहार के जमुई जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा लेकिन राहत भरा फैसला लिया है। वहीं यूपी, दिल्ली और पंजाब में भी घने कोहरे और ठंड की वजह से स्कूल प्रभावित रहे।जमुई में कक्षा 5 तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक बिहार के जमुई जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 5वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सरकारी और निजी सभी ...