नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की काफी भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा बिहार जाने वाले रेलयात्रियों के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा एक दर्जन विशेष रेलगाड़ियां मंगलवार को चलाई गई हैं। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर और विशेष रेलगाड़ी भी चलाए जाने की संभावना है। जानकारी के अनुसार बिहार में आगामी छह नवंबर को पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग बिहार स्थित अपने गांव में मतदान करने जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर जुट रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छह और आनंद विहार टर्मिनल से छह विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन उत्तर र...