नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली के सराय काले खां से गुरुग्राम होते हुए बावल तक और सराय काले खां से करनाल तक नमो भारत ट्रेन के रूट का निर्माण जल्द किया जाएगा। वहीं,मुंबई, हैदराबाद और बेंग्लुरु को भी नमो भारत ट्रेन से जोड़ा जाएगा। ये बात केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार से शुरू तीन दिवसीय 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शन के उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कहीं। उन्होंने कहा कि बावल तक मेट्रो रूट के निर्माण की योजना अंतिम चरण में है। साथ ही, दिल्ली के द्वारका में निर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की तर्ज पर मिलेनियम सिटी में कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया जाएगा कि वे कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए केंद्र सरकार को जमीन उपलब्ध करवाएं। केंद्र सरकार अपने बजट ...