लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, संवाददाता। दिल्ली कौशांबी के पास से बस में सवार हुए युवक को जहर देकर ठग उसका कीमती सामान लेकर भाग गए। आलमबाग बस स्टेशन पर युवक को बेसुध हालत में उतारा गया। वहीं, बेटे के साथ हुई घटना का पता चलने पर मां आलमबाग कोतवाली पहुंची। इलाज के लिए बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मुकदमा दर्ज कराया। चाकलेट में मिला कर दिया जहर पक्का बाग निवासी नूरुस सबाह के मुताबिक चार सितंबर 2024 को बेटा शबीब अहमद दिल्ली गया था। साकेत सिटी स्थित एक स्टोर से शबीब ने आईपैड, मैकबुक और कुछ अन्य सामना खरीदा। छह सितंबर को शबीब लखनऊ लौट रहा था। दिल्ली कौशांबी इलाके से वह साहिबाबाद डिपो की बस में सवार हुआ। शबीब के साथ सीट पर एक अन्य युवक बैठा था। जिसने शबीब को चिप्स और चॉकलेट खाने के लिए दिए। उसके बेसुध होते ही युवक सामान लेकर गायब हो गया। आलम...