बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- दिल्ली से फरार प्रेमी युगल शेखपुरा में धराये शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिल्ली के सोनिया बिहार थाना में दर्ज अपहरण मामले में फरार चल रहे नाबालिग प्रेमी युगल को शेखपुरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिले के कोरमा थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को दिल्ली के सोनिया बिहार थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से प्रेमी युगल दिल्ली से फरार हो गये थे। दोनों शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के एक गांव में छिपकर रह रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है। आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया है।

ह...