गिरडीह, मई 29 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर की दिल्ली में मौत हो गई थी। बुधवार को उसका शव गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। शव आते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सभी के चेहरे मायूस थे। सभी घटना को दुःखद बता रहे थे और पीड़ित परिजनों को हिम्मत बंधा रहे थे। बता दें कि धरगुल्ली के रहनेवाला 50 वर्षीय पवन राम की मौत 26 मई को दिल्ली में हो गई थी। वह कई सालों से दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। 50 वर्षीय पवन राम अपने पीछे पत्नी, पांच बेटी, एक बेटा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया। बताया जाता है कि पवन राम पिछले दिनों घर आया था और आठ दिन पहले ही वह दिल्ली गया था। इ...