कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। रेलवे ने कानपुर होकर प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। प्रयागराज से ट्रेन 12 और 14 दिसंबर को नई दिल्ली से ट्रेन 13 और 15 दिसंबर को चलेगी। इसमें चार जनरल, छह स्लीपर, तीन एसी थर्ड, तीन इकोनॉमी एसी थ्री और एक एसी प्रथम समेत कुल 19 कोच हैं। ट्रेन नंबर 02417 प्रयागराज से रात 11:20 बजे चलेगी। देर रात 2:05 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेगी और सुबह 11:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02418 नई दिल्ली से दोपहर दो बजे चलेगी। रात 11:45 बजे गोविंदपुरी और दूसरे दिन सुबह 4:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...