पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दिल्ली से मंगाई गई कोडिन युक्त कफ सिरप की कुल 479 लीटर की खेप को गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह खेप गुलाबबाग हांसदा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से बरामद की है। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कसबा थाना के कसबा मिर्जाबाड़ी निवासी नूर इस्लाम, मरंगा थाना के नेवालाल चौक निवासी शिवम कुमार एवं मनोरंजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 51 सौ रूपये बरामद किया है। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि नूर इस्लाम ने कफ सिरप मंगाई थी जबकि शेष अन्य बतौर ट्रांसपोर्टर प्रतिबंधित कफ सिरप को पूर्णिया तक मंगवाने में सहयोग किया है। इनके पास से मंगाई गई कफ सिरप को लेकर कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया है।

हिंदी ...