मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और मरीजों को उपलब्ध हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली से कॉमन रिव्यू मिशन (सीआरएम) की 6 सदस्यीय सेन्ट्रल टीम सोमवार को मुंगेर पहुंची। टीम लीडर डा. आनंदिया साहा के नेतृत्व में एम्स के डा. संतोष कुमार निराला, डा. निखिलेश परचुरी, डा. सुकन्या, डा.अंकिता साह और डा. शाहिद अली वारसी के मुंगेर पहुंचने पर सिविल सर्जन डा. राम प्रवेश प्रसाद और डीपीएम फैजान आलम अशरफी तथा आरपीएम रूप नारायण शर्मा ने स्वागत किया। सेन्ट्रल टीम के साथ राज्य स्वास्थ्य समिति के डा.अजय कुमार शाही, निशिकांत कुमार, नमित कुमार, पंकज पटेल और पीयूष कुमार चंदन भी साथ थे। टीम ने सर्वप्रथम प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो...