बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- दिल्ली से पहुंची टीम ने सिरारी हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण फोटो 28 शेखपुरा 02 - सिरारी हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर का निरीक्षण करती दिल्ली से आयी टीम। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को दिल्ली से इंक्वास की टीम शेखपुरा पहुंची। टीम के सदस्यों ने सदर प्रखंड के सिरारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि टीम में डॉ संदीप एवं जीरेंन एस कुण्डलाना शामिल थे। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर केंद्र सरकार की ओर से सात तरह की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। टीम द्वारा इन्ही सात स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणबत्ता को परखा गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम ...