मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कांटी थाना के सदातपुर मोड़ के पास से सोमवार की शाम करीब पांच बजे टाटा सूमो सवार पांच लोगों ने हथियार के बल पर सीतामढ़ी के मानिक चौक निवासी सूरज शर्मा को उठा लिया। वह पिकअप वैन से दिल्ली से सीतामढ़ी लौट रहा था। उसके साथ उसके पिता रंजीत शर्मा, मां और बहन भी थी। परिवार के लोगों ने टाटा सूमो के आगे खड़े होकर घेर लिया। इस पर सूमो सवारों ने खुद को पुलिस बताकर उन्हें सामने से हटा दिया और तेजी में गाड़ी लेकर सदातपुर से चांदनी चौक की ओर निकल गए। यह दृश्य देखने के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। कई लोगों ने कहा कि इस तरह पुलिस किसी को नहीं उठाती है। इसमें अपराधी भी हो सकते हैं। लोगों के आशंका व्यक्त करने पर सूरज की मां व बहन रोने लगी। उसके पिता रंजीत शर्मा ने मौके से ही कांटी थाने के नंबर पर कॉल कर पू...