हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 2 -- Bihar Special Bus Fare BSRTC: छठ, दिवाली, दूर्गा पूजा जैसे पर्व एवं त्योहार के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के शहरों के चलने वालीं बसों का किराया तय कर दिया गया है। इनके टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इन बसों में लोगों को सामान्य दिनों की तुलना में कम पैसे देने होंगे। बिहार परिवहन विभाग ने भागलपुर से अंबाला रूट के लिए एसी स्लीपर बस के किराये में 1113 रुपये की छूट दी है। वहीं, सबसे चर्चित पटना-दिल्ली रूट पर भी यात्री घर आने या वापस काम पर जाने के लिए कम खर्च में सफर कर सकेंगे। दिल्ली से पटना का किराया लगभग 1254 रुपये होगा। यह एसी स्लीपर बस का किराया है। नॉन एसी का इससे भी कम होगा। भागलपुर-अंबाला रूट पर एसी बस का भाड़ा 3,603 रुपये है, लेकिन यात्रियों को मात्र 2,490 रुपये देने होंगे। सरकार बाकी के ...