बलिया, अगस्त 7 -- बलिया, संवाददाता। रेलवे की ओर से आनंद विहार टर्मिनस से बिहार की राजधानी पटना के लिए विशेष गाड़ी आठ अगस्त यानि आज से वाया बलिया होकर चलेगी। इस नई ट्रेन से देश की राजधानी दिल्ली से जनपदवासियों का सफर सुगम होगा। इस विशेष गाड़ी को 21 नवम्बर तक चलाने का निर्णय रेलवे प्रबंधन ने लिया है। रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार टर्मिनस से पटना-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचालन आठ अगस्त से 20 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से तथा नौ अगस्त से 21 नवम्बर तक पटना से आनंद विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी चलायेगा। यह विशेष गाड़ी आनंद विहार से आठ अगस्त से 14.25 बजे खुलेगी और प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी होती हुए अगले दिन छह बजे बलिया पहुंचेगी, यहां से सहतवार, सुरेमनप...