वाराणसी, जून 21 -- बाबतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली से पटना जा रहे विमान को मौसम की खराबी की वजह से डायवर्ट कर शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा गया। मौसम साफ होने पर 1:05 मिनट बाद विमान पटना के लिए उड़ान भर सका। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान सख्या-1014 दिल्ली एयरपोर्ट से निर्धारित समय से उड़ान भरकर का पटना के हवाई क्षेत्र में पहुंचा। तेज हवा, बारिश और रनवे की दृश्यता कम होने के कारण विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिली। विमान को डायवर्ट कर वाराणसी भेजा गया। हवा में कई चक्कर लगाने की वजह से यात्री सहम गए। पायलट ने बाबतपुर हवाईअड्डे के एटीसी से सम्पर्क कर विमान उतारने की इजाजत मांगी। शाम 6:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्लेन उतरा। जिसमें 173 यात्री सवार थे। सकुशल लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।...