पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- चरण सुहावे गुरू चरण यात्रा का जिले में पहुंचने पर जोरदार स्वगात किया गया। प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख समेत वरिष्ठ भाजपाइयो ने पहुंच कर गुरुद्धारे में माथा टेका और यात्रा में पीलीभीत का पड़ाव मिलने पर आभार जताया। गुरुद्धारे में शबद कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने प्रसाद प्राप्त किया। एतिहासिक यादगारी यात्रा गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और खालसा की माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब दिल्ली से लेकर पटना साहिब तक चरण सुहावे गुरू चरण यात्रा के रूप में पीलीभीत से निकली। आसाम हाइवे पर यहां गुरुद्धारा श्री गुरु रामदास जी महाराज पर यहां यात्रा का स्वागत किया गया। यह यात्रा 31 अक्टूबर को पटना साहिब पहुंचकर वहां पर विधि विधान से गुरु जी के चरण पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी को समर्पित करेंगे। इसका स्वागत उप्र ...