दिल्ली, सितम्बर 7 -- दीवाली और छठ पर बिहार जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन इस साल दीवाली से पहले दिल्ली से बिहार के लिए शुरू हो सकती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन सितंबर के अंत तक पटना के लिए शुरू हो सकती है। हालांकि, अभी इस ट्रेन के रूट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि यह ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलेगी और आगे दरभंगा या सीतामढ़ी तक इसका विस्तार किया जा सकता है। इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत खासकर दीवाली और छठ पूजा के समय हो रही है, जब दिल्ली में रहने वाले लाखों लोग बिहार अपने घर वापस जाते हैं। इस ट्रेन की शुरुआत के बाद से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर आनंद मिलेगा। इससे दिल्ली से पटना जाने में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा।तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओ...