नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नेपाल में लगातार बिगड़ रहे हालात का सीधा असर दिल्ली से नेपाल जाने वाली बस सेवाओं पर पड़ा है। दिल्ली के लाजपत नगर और मजनू का टीला से काठमांडू व अन्य शहरों के लिए चलने वाली निजी बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। बस सेवाएं अचानक बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लाजपत नगर के बस संचालक कमल ने बताया कि नेपाल में हालात बेहद खराब हैं। इस कारण बसें भेजना संभव नहीं है और ना ही नए टिकट बेचे जा रहे हैं। सप्ताह में दो बार यहां से बसें जाती थीं, जबकि बाकी बसें मजनू का टीला से चलती थीं। वहां का संचालन भी लगभग बंद है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट से रोजाना एक सरकारी बस नेपाल के लिए जाती है। मंगलवार शाम 4 बजे काठमांडू के लिए यह बस रवाना हुई, लेकिन यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। आईएसबीटी अधिकारी ने आशंका जताई क...