मुजफ्फरपुर, जून 25 -- साहेबगंज (हिसं)। साहेबगंज के नीरपुर के रहने वाले मजदूर का शव दिल्ली से मंगलवार को गांव पहुंचा तो परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। स्थानीय पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि हत्या के आरोपित को जेल भेज दिया है। तब शव का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार मजदूर जयलाल सहनी पांच महीने पहले दिल्ली कमाने गया था। वहां जाकर गांव के ही एक ठीकेदार के साथ नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र स्थित एक विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन साइट पर काम कर रहा था। रविवार की रात राजवल्लभ सहनी उर्फ गोलू ने मोतिहारी के मजदूर हरिमोहन के साथ शराब पी थी। सोमवार की सुबह सड़क किनारे गोलू का शव बरामद हुआ। दिल्ली कोतवाली की पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि जिसके साथ उसने साथ में शराब पी थी, उसी ने ईंच...