प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- दिल्ली का एक किशोर अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गया। प्रयागराज जीआरपी की मदद से रविवार को उसे सुरक्षित बचा लिया गया। प्रयागराज जीआरपी इंस्पेक्टर अकलेश सिंह ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली थी कि दिल्ली का 13 साल का किशोर घर से निकला है। लोकेशन के आधार पर प्रयाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने उसकी तलाश की। वह जौनपुर पैसेंजर ट्रेन में मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर निकला था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...