बिजनौर, अगस्त 15 -- गंगा बैराज पुल की तकनीकी जांच एक बार फिर टल गई। गुरुवार को नेशनल हाईवे के ज्वाइंट डायरेक्टर और ब्रिज एक्सपर्ट एके श्रीवास्वत के नेतृत्व में दिल्ली से आने वाली टीम बिजनौर नहीं पहुंच पाई। जिससे गंगा बैराज पुल की जांच अटकी हुई है। टीम को जांच के बाद मशीन से प्राप्त डेटा रिपोर्ट आईआईटी को भेजी जानी है। बुधवार की देर शाम लखनऊ से एमबीआईयू मशीन लेकर दस तकनीकी एक्सपर्ट का दल बिजनौर पहुंची थी। गुरूवार को नेशनल हाईवे के ज्वाइंट डायरेक्टर और ब्रिज एक्सपर्ट एके श्रीवास्वत को अपनी टीम के साथ बिजनौर पहुंचकर बैराज पुल की भार झेलने की झमता को परखना था। लेकिन दिल्ली से एक्सपर्ट की टीम बिजनौर नहीं पहुंच पाई। जिससे पुल की जांच नहीं हो पाई। गुरूवार की देर शाम एनएचएआई के एसडीओ आशीष कुमार शर्मा की टीम सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ एमबीआ...