मेरठ, दिसम्बर 15 -- यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किठौर-परीक्षितगढ़ मार्ग पर ईंट-भट्ठे के पास रविवार दोपहर एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दिल्ली से दोस्त की शादी में जा रहे चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल लाए जाने पर दो की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों मृतक दिल्ली के महरौली के रहने वाले थे। किठौर के बोंद्रा गांव से बारात मेरठ के लिसाड़ी गेट नूरनगर आ रही थी। बोंद्रा गांव के रहने वाले इमरान बाइक मैकेनिक है और रविवार को उसकी शादी थी। बारात बोंद्रा गांव से मेरठ के लिसाड़ी गेट नूरनगर आई थी। दिल्ली के महरौली से कुछ दोस्त बोंद्रा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार लेकर पहुंचे थे। दोपहर के समय बारात किला परीक्षितगढ़ होकर मेरठ आ रही थी। परीक्षितगढ़ पहुंचने पर पता चला कि कुछ सामान घर ...