रविन्द्र थलवाल, दिसम्बर 22 -- रेलवे ने आगामी 26 दिसबंर से किराए में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। प्रति किलोमीटर किराये की जो नई दरें तय की गई हैं, उस हिसाब से देहरादून से दिल्ली का सफर छह रुपये तक महंगा हो जाएगा। सबसे ज्यादा किराया लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ेगा। देहरादून से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) जाने वाली ट्रेन में किराया 32 रुपये तक बढ़ेगा। रेलवे 26 दिसंबर से किराया बढ़ाने घोषणा की है। देहरादून से दिल्ली या दिल्ली से देहरादून आने-जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया भी बढ़ेगा। जानें, देहरादून से चलने वाली सभी ट्रेनों की नई दरें। देहरादून से रोजाना 17 ट्रेनें आवागमन करती हैं, जिसमें दस हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। हालांकि, दून रेलवे स्टेशन के वाणिज्य निरीक्षण एसके अग्रवाल का कहना है कि किराये को लेकर अभी कोई आदेश नहीं मिला है। किराय...