नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली से देहरादून की दूरी अब और भी कम होने वाली है। लंबे समय से इंतजार किए जा रहे दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। 30 नवंबर की आधी रात से इस एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए ट्रायल आधार पर खोल दिया गया। गीता कॉलोनी इलाके में बैरिकेड्स हटाकर यातायात को एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया गया, जिससे गाड़ियों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो सके।210 किमी लंबा एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को किया था। इस पूरे प्रोजेक्ट को कई चरणों में पूरा किया गया। इसमें पर्यावरण मंजूरी, जमीन अधिग्रहण और बड़े पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण जैसी कई तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़...