मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- गायघाट,एक संवाददाता। एनएच 27 स्थित बबूलबन्नी चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने मिनी ट्रक से 120 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, बेनीबाद थाना क्षेत्र के सुस्ता निवासी चालक कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि ट्रक पर शटरिंग की लकड़ी लदी थी। उसके अंदर शराब छुपाकर रखी गई थी। पुलिसिया पूछताछ में चालक ने बताया कि वह दिल्ली से शराब लेकर दरभंगा जा रहा था। वह दिल्ली में रहकर दूध का टैंकर चलाता है। उसे दिल्ली ट्रांसपोर्ट द्वारा भेजा गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में चालक समेत चार अन्य तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानेदार ने बताया कि होली में खपाने के लिए तस्कर शराब की खेप मंगवा रहे हैं। इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...