नई दिल्ली, जून 23 -- एयर इंडिया के दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जा रहे विमान से रविवार को पक्षी टकरा जाने के बाद कंपनी को विमान की दिल्ली के लिए वापसी उड़ान रद्द करना पड़ा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए प्रस्तावित उड़ान संख्या एआई2455 को रद्द करने के लिए खेद है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से तिरुवनंतपुरम पहुंची उड़ान संख्या एआई2454 की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान से किसी पक्षी के टकराने की बात सामने आई। विमान की जांच के चलते उसकी वापसी उड़ान को रद्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...