एटा, जून 6 -- बीमार अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद पति ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पर रखकर चला गया। दिए गए पते पर पुलिस पति और उसके परिवार के लोगों की तलाश करती रही, लेकिन कोई नहीं मिल सका। गांव के लोगों का दावा है कि वह लंबे समय दिल्ली में रह रहा था। चर्चा है कि वह झांड़फूंक कराने के लिए दिल्ली से एटा लाया था। थाना जैथरा क्षेत्र के गांव सेखपुरा निवासी जुम्मा परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। बताया कि उसकी पत्नी भूरी (42) बीमार रहती थी। उसका झांड़ फूंक कराने के लिए एटा के किसी गांव में लाया था। इलाज के दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई। ऐसे में वह भूरी को लेकर मेडिकल कॉलेज में पहुंच गया। डाक्टरों ने उसे देखकर महिला को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों की ओर से महिला के मौत की खबर पुलिस को दी गई। उसक...