फरीदाबाद, मई 3 -- पलवल। क्राइम ब्रांच पलवल ने दिल्ली से चुराई गई बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली कि रजपुरा निवासी अली मोहम्मद चोरी की बाइक से गांव जा रहा है। हथीन मोड़ पर नाकाबंदी कर आरोपी को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया। जांच में पता चला कि बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। बाइक को कब्जे में लेकर थाना शहर पलवल में केस दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है और इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...