गया, अक्टूबर 27 -- इमामगंज पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मल्हारी पंचायत के कादिरगंज और बिजैनी गांव में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ कमलेश कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस एक हत्या के आरोपी की तलाश में क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी, तभी संदिग्ध रूप से भागते हुए एक बाइक सवार को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने शराब तस्करी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर एक कार से 375 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया, जो बाइक से आगे-पीछे स्काउट का काम कर रहे थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गांव निवासी पवन कुमार तथा छकरबंधा थाना क्षेत्र के महुलनियां गांव निवासी उदल कुमार और संतन कुमार के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बता...