गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने सेवाधाम पाइप लाइन रोड से दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दिल्ली से चुराई स्कूटी बरामद हुई। दोनों रेकी कर बंद घरों और दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। लोनी बॉर्डर थाना पुलिस शनिवार सुबह सेवाधाम पाइप लाइन रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सूचना पर दिल्ली की ओर से स्कूटी से आ रहे दो युवकों को जांच के लिए रोका। जांच करने पर स्कूटी के दिल्ली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने का पता चला। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले आई। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने आरोपियों की पहचान राहुल और मंगल निवासी नंद नगरी दिल्ली के रूप में हुई। इन्होंने स्कूटी को दिल्ली जीटीबी अस्पताल की पार्किंग से चुराना स्वीकार किया है। इन्होंने बताया कि दिन में रेकी...