बागपत, जून 21 -- दिल्ली से यूपी जा रही एक ट्रेन में यात्रियों के बीच हुई मामूली कहासुनी खून-खराबे में तब्दील हो गई। यात्रियों के गुट ने एक युवक को चलती ट्रेन में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। ये सफर युवक का आखिरी सफर साबित हुआ। उधर, वारदात की जानकारी मिलने पर जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। बागपत जिले के खेकडा कस्बे के अहिरान मोहल्ले के रहने वाले ऋषि यादव का 39 साल का बेटा दीपक यादव दिल्ली से नौकरी करके शुक्रवार देर रात लौट रहा था। वह सहारनपुर जाने वाली ट्रेन में बैठा था। ट्रेन चलते ही उसकी कुछ यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि खेकड़ा के पास यात्रियों के एक गुट ने उस पर हमला बोल दिया। जानकारी मिलने पर ट्रेन को खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। जहां हमलावर उतर कर भाग गए। ...