प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 21 -- सांगीपुर। जहरीला पदार्थ खाने से बुधवार को एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। परिजन मेडिकल कॉलेज से बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले आए। सांगीपुर थाना क्षेत्र के नौबस्ता निवासी 30 वर्षीय सुनील गौड़ राजमिस्त्री का काम करता था। बुधवार को वह सुबह करीब आठ बजे बहन को लेकर दिल्ली से घर आया। दोपहर बाद पारिवारिक विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया तो परिजन शव लेकर घर चले आए। वह दो भाइयों में छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...