लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- भीखमपुर मार्ग पर सरेली गांव के पास चारागाह में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता पाया गया है। वह तीन दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव सरेली के लिए निकला था। मितौली थाना की कस्ता चौकी क्षेत्र के गांव सरेली के रहने वाले 32 वर्षीय मधुराम पुत्र रामनरेश का शव आम के पेड़ से लटकता मिला है। कस्ता भीखमपुर मार्ग पर सरेली गांव के निकट चारागाह में लटकते शव को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। धीरे धीरे राहगीर व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। शव की शिनाख्त सरेली के रहने वाले मधुराम के रूप में हुई। परिजनों ने घटना की जानकारी मितौली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे कस्ता चौकी प्रभारी प्रशान्त श्रीवास्तव व सिपाही पीयूष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मधुराम के मामा किशोरी ने बताया कि मधुराम अपनी पत्नी रिंकी देवी, 8 वर्षीय ब...