देवरिया, जून 25 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली से घर आ रही महिला का लिच्छवी एक्सप्रेस के कोच से आभूषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में महिला ने जीआरपी भटनी में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मईल थाना क्षेत्र के नरियांव गांव की रहने वाली निर्मला पत्नी संतोष मिश्र इन दिनों दिल्ली में थीं। 21 जून को वह आनंद बिहार से लार रोड के लिए लिच्छवी एक्सप्रेस से चली। 22 जून को उनकी ट्रेन वाराणसी पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका नीला बैग गायब है। जिसमें पांच साड़ी, सोने की चेन, मंगलसूत्र, चार कान का झाला, अंगूठी चार पीस, पायजेब व आठ हजार रुपये नगदी थे। सभी गायब हो गए। उन्होंने तत्काल स्कोर्ट को भी इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जांच की। लेकिन बैग बरामद नहीं हो सका। इस मामले में उन्होंने जीआरपी भट...