नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिल्ली से पानीपत तक का सफर जल्द ही एक घंटे से कम समय में पूरा होगा। नमो भारत ट्रेन वाला दिल्ली-पानीपत-करनाल रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर अब तेजी से हकीकत बन रहा है। NCRTC ने उत्तरी दिल्ली के महत्वपूर्ण हिस्से में काम शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।दिल्ली में यूटिलिटी शिफ्टिंग का टेंडर जारी NCRTC ने कश्मीरी गेट से भालस्वा तक के रूट पर बिजली की लो-टेंशन लाइनों, केबलों और स्ट्रीट लाइट्स को शिफ्ट करने तथा बदलने के लिए टेंडर आमंत्रित किया है। यह हिस्सा दिल्ली सेक्शन का जटिल भाग है, जहां घनी आबादी और भारी ट्रैफिक की वजह से चुनौतियां ज्यादा हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यूटिलिटी शिफ्टिंग सिविल निर्माण की पहली जरूरत है। काम के दौरान ट्रैफिक और रोजमर्रा की जिंदगी पर न्यूनतम असर डालने की कोशिश की जाएगी।...