दीपक आहूजा। गुरुग्राम, सितम्बर 11 -- दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की योजना बनी है। इसे दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बनाया है। डीएमआरसी ने इस प्रस्ताव को हरियाणा सरकार से साझा किया है। उनसे इस मेट्रो लाइन की डीपीआर तैयार करने के लिए मंजूरी मांगी है।11 किलोमीटर का कॉरिडोर इस सिलसिले में हरियाणा सरकार की तरफ से फिलहाल विचार विमर्श किया जा रहा है। डीएमआरसी के इस प्रस्ताव के मुताबिक इस मेट्रो लाइन की लंबाई करीब 11 किलोमीटर होगी। यह यशोभूमि से शुरू होगी, जो भरथल, बिजवासन, कार्टरपुरी, सेक्टर-23 स्थित ताऊ देवीलाल पार्क के सामने से दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित इफ्को चौक की तरफ जाएगी। डीपीआर तैयार होने पर पता चलेगा कि इस मेट्रो लाइन पर कितने मेट्रो स्टेशन का निर्माण होगा औ...